Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Oct 2022 12:00 pm IST


पौड़ी को एप्पल हब बनाने की तैयारी, मंत्री धन सिंह रावत ने किया कार्यशाला का आयोजन


पौड़ी: जिले में सेब की फार्मिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है. सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो आने वाले दिनों पौड़ी जनपद में सेब की फार्मिंग काश्तकारों की आर्थिकी को मजबूत करेगी. साथ ही काश्तकारों को एप्पल फार्मिंग की आधुनिक जानकारी दी जाएगी. इण्डो-डच हॉर्टीकल्चर , कोऑपरेटिव फेडरेशन और कोका-कोला की ओर से जिले में काश्तकारों को एप्पल फार्मिंग के नए और आधुनिक मॉडल से बागवानी विकसित करने की कवायद शुरू हो गयी है.पौड़ी के विकास भवन सभागार में चिकित्सा, शिक्षा, सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने काश्तकारों और इण्डो-डच हॉर्टीकल्चर, कोऑपरेटिव फेडरेशन और कोका-कोला के प्रतिनिधियों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि आने वाले दिनों में जिले में सेब की खेती लहलहाते हुए नजर आएगी. उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ काश्तकारों की आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सकेगा, बल्कि जिले को एप्पल हब के रूप में भी विकसित किया जा सकेगा. काबीना मंत्री ने जनपद में बागवानी क्षेत्र के विकसित करने में विभागों, निजी संस्थानों व स्थानीय मशीनरी को समन्वय बनाकर कार्ययोजना तैयार करने को कहा.