Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Mar 2023 1:32 pm IST


कोरोना गया और नौकरी भी..... पौड़ी जिले में हटाए गए 147 स्वास्थ्य कर्मी


कोरोना काल में जनपद पौड़ी के विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 सेंटरों में अपनी सेवा देने वाले 147 कर्मचारियों को शासन के आदेश के बाद हटा दिया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी प्रवीण कुमार ने बताया कि शासन के आदेशों के बाद कोरोना अवधि के बाद भी विभिन्न पदों पर जनपद पौड़ी में 147 कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से नियुक्ति दी गई थी. उन्होंने बताया कि सितंबर माह में शासन द्वारा इन कर्मचारियों को 15 मार्च तक सेवा देने के आदेश दिए थे.147 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त: उन्होंने कहा कि आज इन सभी 147 कर्मचारियों की सेवाएं शासन के आदेश के बाद समाप्त कर दी गई हैं. उन्होंने बताया कि इन 147 पदों में से 91 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नियुक्ति दी गई थी. चार कर्मचारी ऑक्सीजन प्लांट पर नियुक्त किए गए थे. 36 फार्मासिस्ट को कोरोना काल में काम करने के बाद उनका सेवा विस्तार किया गया था. साथ ही 16 डाटा एंट्री ऑपरेटर ने कोरोना की विकट परिस्थितियों में अपनी सेवाएं जनपद में दी थी.