Read in App


• Thu, 8 Apr 2021 12:00 pm IST


अब एक किलो पिरूल के मिलेंगे चार रुपये


नैनीताल-पर्वतीय क्षेत्रों में धधक रहे जंगलों को बचाने के लिए वन विभाग और सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं ने एक पहल शुरू की है। अब वन विभाग और सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं महिला समूहों और ग्रामीणों से एक किलो पिरूल (चीड़ के पत्ते) को चार रुपये में खरीदेगा।पर्वतीय क्षेत्रों में चीड़ के पेड़ों की संख्या अधिक होने के कारण पिरूल से आग लगने की घटनाएं लगातार हो रहीं हैं। इससे बहुमूल्य वन संपदा और वन्य प्राणियों के जीवन के लिए खतरा पैदा हो गया है। इसी को देखते हुए 15 अप्रैल के बाद वन विभाग और सेंचुरी पेपर मिल पिरूल खरीदेगा। इससे महिला समूह के साथ ही ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा। साथ ही धधक रहे जंगलों की आग पर भी काबू पाने की कोशिश की जाएगी।