Read in App


• Wed, 3 Jul 2024 5:36 pm IST


एटीएम से कार्ड के जरिए रकम निकासी न होने से लोग परेशान


बागेश्वर। एसबीआई के एटीएम से कार्ड से रकम की निकासी नहीं हो पा रही है। एटीएम में कार्ड की बजाय योनो एप को प्रमुखता दी जा रही है।मंगलवार को एसबीआई के कठायतबाड़ा स्थित एटीएम से कार्ड की सहायता से पैसे नहीं निकल सके। एटीएम में मौजूद गार्ड ने बताया कि केवल योनो एप की सहायता से रकम निकल रही है। कठायतबाड़ा में ही पंत पार्क के पास स्थित एसबीआई एटीएम में भी कार्ड से रकम की निकासी नहीं हो रही थी। स्टेशन रोड स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा के एटीएम में पैसे नहीं थे। इस कारण अधिकतर लोगों ने दूसरे एटीएम का सहारा लिया। एसबीआई बागेश्वर के चीफ मैनेजर आशुतोष राठौर ने बताया कि डिजिटल ठगी से बचाने के लिए जागरूकता के तौर पर यह तरीका अपनाया जा रहा है। एप की सहायता से लोगों को पैसे निकालने के लिए एक कोड मिलता है जो केवल दो घंटों के लिए वैध रहता है। एटीएम में पैसे डलवाए जा रहे हैं। लोग एप के साथ कार्ड का भी उपयोग कर सकते हैं।