सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी व बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपने चुलबुले अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। सारा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें व वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं जिस पर फैंस भी जमकर प्यार लुटाते हैं। अब उन्होंने अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देख कर यूजर्स दंग रह गए हैं। दरअसल, शेयर फोटो में सारा अली खान दाढ़ी और मूंछ में नज़र आ रही हैं। साथ ही बाल भी काफी लंबे बाल हैं। वे एक स्विमिंग पूल के किनारे बैठीं हैं। हालांकि इस फोटो को देखकर फैंस को हैरान होने की ज़रूरत नहीं है।
![](https://firebasestorage.googleapis.com/v0/b/up-insider.appspot.com/o/image%2F20230301%2F1677656465370sara%20ali%20khan.JPG?alt=media&token=63d584c9-96e4-4630-82e5-0078417a82cf)
ये न तो उनकी किसी फिल्म का लुक है और न ही सच में ऐसा हुआ है। दरअसल सारा अली खान ने मज़ाकिया अंदाज़ में तस्वीर को एडिट कर के अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म निर्देशक होमी अदजानिया को बर्थडे विश किया है। सारा ने लिखा है, 'बताएं फोटोग्राफर कहां पर है, मुझमें महिला के खूबसूरत पक्ष को हमेशा बाहर लाने के लिए शुक्रिया होमी अदजानिया, फिर से जन्मदिन मुबारक हो।' आपको बता दें कि सारा अली खान जल्द ही होमी अदजानिया की फिल्म 'मर्डर मुबारक' में नज़र आएंगी। इस फिल्म में करिश्मा कपूर भी उनके साथ लीड रोल में होंगी। करिश्मा कपूर ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।