Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Aug 2021 11:57 am IST

एक्सक्लूसिव

भारी बारिश से रेलवे ट्रैक पर भरा पानी,संचालन ठप


कुमाऊं मंडल में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं लालकुआं में रेलवे ट्रैक पर बरसात का पानी आने के चलते कई ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है। बारिश का पानी लालकुआं रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के ट्रक में जा पहुंचा है। जिस कारण कई ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है और सिंग्नल प्वाइंट ने भी काम करना बंद कर दिया है। रेलवे प्रशासन रेलवे ट्रैक से पानी कम होने का इंतजार कर रहा है। पानी कम होने के बाद ही ट्रेनों का संचालन हो सकेगा। रेलवे स्टेशन के अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर एक फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया है। लवे ट्रैक से पानी कम होने के बाद लाइनों को दुरुस्त किया जाएगा। जिसके बाद ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।