रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में मिले करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश पहले तो अच्छे दोस्त बने फिर दोनों में प्यार हो गया और अब ये अपनी डेटिंग लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं। ये दोनों जहां जरूरत होती है एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं। वहीं प्यार जताने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। कई बार एक-दूसरे को टीज़ भी करते हैं। तेजस्वी और करण हर तरह से कपल गोल्स देते हैं। हाल ही में, तेजस्वी प्रकाश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें करण के कमेंट ने सभी का ध्यान खींच लिया। बता दें कि तेजस्वी प्रकाश ने 18 जनवरी 2023 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो अपलोड किया जिसमें एक्ट्रेस मेकअप करवाते हुए डांस करती नजर आ रही हैं।
उन्होंने इस दौरान व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी थी। साथ ही सॉफ्ट कर्ली हेयर को खुला रखा था और बालों में हेयरपिन लगाया था। वह अपने ओवरऑल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वीडियो शेयर करते हुए तेजस्वी प्रकाश ने कैप्शन में लिखा, “इसे फ्लिप करो” तेजस्वी के पोस्ट पर तुरंत करण कुंद्रा ने रिप्लाई दिया। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को ही फ्लिप बता दिया। करण में कमेंट में लिखा “मैं हमेशा से जानता था कि तू फ्लिप है।” बता दें कि कुछ समय पहले ही करण और तेजस्वी ने अपनी विंटर डायरीज की फोटोज शेयर की थीं। फोटोज में कपल ने विंटर वाइब्स दिए थे। एक तस्वीर में करण को अपनी गलर्फ्रेंड के गाल पर किस करते हुए भी नजर आये थे। कपल की इन तस्वीरों को फैंस ने खूब पसंद किया था और जमकर प्यार लुटाया था।