Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Apr 2023 9:30 am IST


चार धाम पर तीर्थ यात्रियों की नहीं जाएगी जान, केदारनाथ-बदीनाथ यात्रा रूट पर यह बना धासू प्लान


यूपी, एमपी, दिल्ली सहित अन्य राज्यों से उत्तराखंड चार धाम 2023 यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को अपने स्वास्थ्य को लेकर कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। तीर्थ यात्रियों को बेहतर और उम्दा स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने कारगर प्लान बनाया है। दिल, सांस, बुजुर्ग सहित अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित तीर्थ यात्रियों को यात्रा रूट पर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएंगी।

यहीं नहीं, चार धाम यात्रा रूट पर डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए मैदानी इलाकों से रोटेशन पर डॉक्टर भेजे जाएंगे। जबकि,पहाड़ों पर तैनात डॉक्टरों को दिल की बीमारी से जुड़ी कार्डियक ट्रेनिंग भी दी जाएगी। ऐसे में एमेरजेंसी भी गंभीर मरीजों की जान बचाना आसान हो सकेगा। स्वास्थ्य विभाग ने चारधाम यात्रा की तैयारियां के तहत यात्रा ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों को कार्डियक ट्रेनिंग देने का काम शुरू कर दिया है।पहले चरण में 50 एमबीबीएस डॉक्टरों को इसके लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान इस साल बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों के पहुंचने का अनुमान है। इसे देखते हुए विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल चारधाम यात्रा के दौरान काफी यात्रियों को हार्ट व उससे जुड़ी दिक्कतें देखने को मिली थी।