Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Oct 2022 8:30 pm IST


'विद्या के लिए सरस्वती तो धन के लिए लक्ष्मी को पटाओ', BJP के 'दशरथ' बंशीधर भगत के विवादित बोल


अपने बयानों से हमेशा विवादों में रहने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत   ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बंशीधर बालिकाओं के सामने ही विवादित बयान दे बैठे. बंशीधर के इस विवादित बोल के बाद वहां मौजूद महिलाएं और बालिकाएं हक्का-बक्का हो गईं. कार्यक्रम में उन्होंने मां सरस्वती, दुर्गा और लक्ष्मी सहित कई देवताओं को लेकर अमर्यादित बयान दिया.

    इस दौरान बंशीधर भगत ने मंच से कहा कि बालिकाओं का हमेशा सम्मान होता है, लेकिन बालकों को भी सम्मान भी मिलना चाहिए. जब विद्या मांगने की बारी आती है तो सरस्वती को पटाओ. शक्ति मांगनी हो तो दुर्गा को पटाओ. धन के लिए लक्ष्मी को पटाओ. जिस सुनकर वहां बैठी महिलाएं और बालिकाएं हक्का-बक्का रह गई. वहीं कुछ लोगों जमकर ठहाके मारे.