बागेश्वर : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की टीम शनिवार को आपदा प्रभावित गांव उडियार व जारती पहुंची। यहां आपदा से ध्वस्त भवन स्वामियों को राहत सामग्री बांटी। सोसायटी के चेयरमैन संजय साह के नेतृत्व में पहुंची टीम पहले उडियार गई। यहां ममता देवी को आपदा राहत बांटी। इसके बाद जारती के चंचल सिंह व धन सिंह को राहत बांटी। राहत सामग्री में किचन सैट, तिरपाल, कंबल एवं हाईजिन किट शामिल थे। इस मौके पर वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण, सदस्य कन्हैया वर्मा, ममता देवी, धन सिंह आदि मौजूद रहे।