Read in App


• Fri, 21 May 2021 11:12 am IST


सिर्फ 1068 युवाओं को लगी वैक्सीन, 45 प्लस निराश लौटे


उधमसिंह नगर-कोरोना वैक्सीन खत्म होने के कारण 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले सैकड़ों लोगों को बृहस्पतिवार को भी टीकाकरण केंद्रों से लौटना पड़ा। वहीं, 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए करीब नौ हजार वैक्सीन उपलब्ध होने के बावजूद सिर्फ 1,068 को ही वैक्सीन लग सकी। जिले में सात टीकाकरण केंद्रों पर ही युवाओं का टीकाकरण हुआ। युवाओं की संख्या अधिक होने के कारण सभी को वैक्सीन नहीं लग सकी। युवाओं का कहना था कि स्वास्थ्य विभाग के पास अभी भी जिले में कोवाक्सीन की करीब नौ हजार डोज उपलब्ध हैं। इसके बावजूद युवाओं को बेहद धीमी गति से वैक्सीन लगाई जा रही है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिले में टीकाकरण अभियान दोबारा ठप न हो जाए, इस डर से थोड़ी-थोड़ी संख्या में वैक्सीन लगवा रहे हैं।