चम्पावत: पाटी में सस्ता गल्ला विक्रेताओं का आंदोलन शुक्रवार को भी जारी रहा। बता दें, इस दौरान विक्रेताओं ने खाद्यान्न गोदाम धूनाघाट में प्रदर्शन किया। साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष तेज सिंह फर्त्याल ने बताया कि 30 हजार मासिक मानदेय वन नेशन वन कार्ड होने से पूर्व लाभांश व भाड़े में बढ़ोत्तरी, स्टेशनरी का खर्च,दुकान का किराया, विक्रेताओं का जीवन बीमा करने मांग की गई।