DevBhoomi Insider Desk • Tue, 17 May 2022 10:00 pm IST
बिज़नेस
एलन मस्क, पराग अग्रवाल फर्जी यूजर अकाउंट को लेकर ट्विटर पर भिड़े
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और पराग अग्रवाल सोमवार को ट्विटर पर भिड़ गए. ट्विटर के सीईओ अग्रवाल ने बताया कि कैसे माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म स्पैम और फर्जी खातों से लड़ रहा है, जिस पर मस्क ने आपत्ति जताई है. मस्क ने 44 अरब डॉलर के ट्विटर अधिग्रहण सौदे को फिलहाल होल्ड पर रखा है. मस्क ने अपने ट्विटर थ्रेड पर अग्रवाल को 'पू का ढेर' दर्शाते हुए एक इमोजी भी दिखाया. अग्रवाल ने ट्विटर थ्रेड में डेटा, तथ्यों और संदर्भ के साथ नकली/स्पैमी खातों की उपस्थिति के बारे में चिंताओं को दूर करने की कोशिश की, क्योंकि मस्क ने पिछले सप्ताह नकली/स्पैम खातों को हटाने पर ट्विटर डेटा पर सवाल उठाया था. अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि वास्तव में कंपनी इनसे कैसे निपटती है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 'जितना संभव हो सके स्पैम का पता लगाने और हटाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.'