Read in App


• Tue, 30 Jan 2024 5:19 pm IST


ANTF के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, एक किलो से अधिक चरस बरामद


नैनीताल : एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम ने नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर से चरस की सप्लाई करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से एक किलो से अधिक चरस बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ थाना मुक्तेश्वर में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी अपने गांव से अलग-अलग व्यक्तियों से चरस खरीद कर मैदानी क्षेत्रों में सप्लाई करता था.उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की कुमाऊं टीम ने नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र से एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से टीम द्वारा एक किलो 542 ग्राम चरस बरामद की गई है. आरोपी पिछले कई महीनों से पहाड़ से चरस की खेप लाकर मैदानी जिलों में सप्लाई करता था. एसटीएफ सीओ सुमित पांडे ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि मुक्तेश्वर निवासी युवक प्रकाश चंद आर्य चरस की खेप लेकर मैदानी जिले में सप्लाई के लिए जा रहा है. सूचना पर एएनटीएफ टीम ने थाना मुक्तेश्वर से आरोपी को एक किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया.पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चरस की खेप अपने गांव से अलग-अलग व्यक्तियों से खरीद कर काठगोदाम, हल्द्वानी मैदानी क्षेत्रों में सप्लाई करने जा रहा था. आरोपी के खिलाफ थाना मुक्तेश्वर में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. एएनटीएफ की कुमाऊं टीम जनवरी 2024 में अब तक 8 किलो से अधिक चरस बरामद कर चुकी है. बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 7 से 8 लाख रुपए आंकी जा रही है.