Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Jul 2022 5:05 pm IST

खेल

पूजा वस्त्राकर के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड


भारतीय महिला क्रिकेट टीम मेजबान श्रीलंका के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेल रही है। इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 256 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने एक समय 124 रन तक ही अपने छह विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) ने आठवें नंबर पर आकर अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पूजा ने अपनी इस पारी के साथ ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पूजा आठवें या इससे नीचे के नंबर पर सबसे अधिक फिफ्टी लगाने वालीं महिला क्रिकेटर बन गई हैं।22 साल की पूजा ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ 65 गेंदों पर 56 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के भी लगाए। पूजा का आठवें नंबर बल्लेबाजी करते हुए यह दूसरा अर्धशतक है। वह इसके अलावा नौवें नंबर पर भी एक फिफ्टी जड़ चुकी है। पूजा के अब 8वें नंबर पर या इससे निचले क्रम के नंबर पर अब तक तीन अर्धशतक हो चुके हैं, जोकि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। पूजा से पहले, यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की निकोल ब्राउन के नाम था, जिनके नाम आठवें नंबर पर दो अर्धशतक दर्ज हैं।