कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में बीते दिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के एक साल पूरे होने पर जमकर जश्न मनाया. साथ ही आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया. इस मौके पर तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को बधाई भी दी और उनके एक साल के कार्यकाल की जमकर तारीफ की.कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर करन माहरा को हार्दिक शुभकामनाएं दी. साथ ही कांग्रेस कमेटी ने सोशल मीडिया पर 10 अप्रैल से 17 अप्रैल तक प्रदेश भर में 'एक साल बेमिसाल' पखवाड़े के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इसमें पार्टी के सभी नेता और पदाधिकारी और कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर करन माहरा की ओर से किए गए एक वर्ष के कार्यकाल के वीडियो द्वारा प्रचार-प्रसार करेंगे. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव में लगातार पार्टी हार का मुंह देख रही थी, ऐसे में चुनाव लड़े हुए प्रत्याशी और कार्यकर्ता हताश और निराश हो चुके थे. इन विपरीत परिस्थितियों में उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पदभार संभाला. साथ ही पार्टी में जोश भरने का काम किया.