अपर चमोली में रिश्तेदार के यहां आए एक पूर्व सैनिक की खाई में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है टहलते समय पांव फिसलने से यह हादसा हुआ।
चमोली थानाध्यक्ष कुलदीप रावत ने बताया कि पूर्व सैनिक नारायण सिंह (65), निवासी भदूड़ा, पोखरी सोमवार को क्षेत्रपाल में सेना की कैंटीन से सामान लेने आए थे। सामान लेने के बाद वे अपनी साली के घर अपर चमोली पहुंचे। दोपहर में टहलते वक्त पांव फिसलने से वे करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरे, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।