हरिद्वार: उत्तराखंड पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले में एसआईटी (स्पेशल टास्क फोर्स) ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब से पहले 11 आरोपी सालाखों के पीछे जा चुके हैं. वहीं आज 12वें आरोपी को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. 12वां आरोपी सेवानिवृत्त शिक्षक है.बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पटवारी भर्ती परीक्षा आयोजित कराई थी. परीक्षा के अगले दिन ही पेपर लीक होने का मामला सामने आ गया था. शुरुआत में पुलिस ने 7 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया था. तभी से लगातार पुलिस की आरोपियों से पूछताछ चल रही है. हाल में पुलिस ने आरोपियों को चार दिन की रिमांड पर लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उनकी निशानादेही पर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे. पटवारी पेपर लीक मामले में हरिद्वार के कनखल थाने में मामला दर्ज है. एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के नेतृत्व में इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. शुक्रवार को एसआईटी ने 12वें आरोपी को हरिद्वार से ही गिरफ्तार किया है.