पौड़ी-उरेगी गांव में एक पूर्व सस्ता-गल्ला विक्रेता फर्जी राशन कार्ड बनाकर राशन का कोटा ले रहा था। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में इसका खुलासा हुआ है। खुलासा हुआ तो एडीएम ने डीएसओ को पूर्व सस्ता-गल्ला विक्रेता पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।