Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Jun 2022 2:00 pm IST


खत्याड़ी में आपदा संभावित क्षेत्रों का हुआ निरीक्षण


जिला प्रशासन की ओर से गठित समिति ने आगामी मानसून सीजन को देखते हुए खत्याड़ी क्षेत्र में संयुक्त निरीक्षण किया। मंगलवार को निरीक्षण के दौरान समिति ने क्षेत्र के संभावित खतरनाक स्थलों को चिन्हित किया और उसकी रिपोर्ट तैयार की। समिति के सदस्यों ने खत्याड़ी क्षेत्र में नालों, पुलों एवं क्षतिग्रस्त बाउंड्री आदि का निरीक्षण कर बरसात में होने वाले संभावित खतरों की रिपोर्ट बनाने का कार्य किया। इस दौरान उन्होंने पानी की निकासी के विभिन्न मार्गों का जायजा लिया। इस मौके पर तहसीलदार अल्मोड़ा कुलदीप पांडे, प्रभारी ईई सिंचाई खंड अमित गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका महेंद्र यादव समेत अन्य राजस्व विभाग एवं सिंचाई विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।