Read in App


• Fri, 27 Oct 2023 10:36 am IST


रावण पुतला दहन के दौरान कीमती घास और पेड़ों को पहुंचा नुुकसान, मंत्री ने भरपाई करने के दिए निर्देश


देहरादून: देशभर में असत्य पर सत्य की जीत के पावन पर्व विजयदशमी के शुभ अवसर पर लंकापति रावण का दहन किया गया. इसी क्रम में देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में भी विजयादशमी के पर्व पर रावण के पुतले का दहन किया गया. जिसके चलते ना सिर्फ परेड ग्राउंड में चारों ओर भारी मात्रा में कचरा फैल गया, बल्कि ग्राउंड में लगी कीमती घास और पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुंच गया. वहीं बीते दिन शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया. साथ ही मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी के लोगों द्वारा नुकसान की भरपाई के लिए कहा गया है.गौर हो कि शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के परेड ग्राउंड निरीक्षण के दौरान बन्नू बिरादरी के पदाधिकारी सहित स्मार्ट सिटी योजना के तहत कार्य करने वाले अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, मंत्री ने आयोजकों से इसको बीते दिनों गाउंड में हुए नुकसान को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए. जिस पर बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी के सदस्यों ने परेड ग्राउंड को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी ली. साथ ही मौके पर ही कर्मचारी बुलाकर सफाई का काम कराया गया. वहीं, मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत किए गए कार्यों में परेड ग्राउंड में घास व पौधों को नुकसान पहुंचा है. बताया कि इसके लिए बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी के लोगों द्वारा नुकसान की भरपाई के लिए कहा गया.