Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Nov 2022 10:30 am IST


हेमा नेगी करासी के गीतों पर थिरके दर्शक


जनपद के तल्लानागपुर में चल रहे पांच दिवसीय औद्योगिक विकास कृर्षि एवं पर्यटन महोत्सव का तीसरा दिन उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका हेमा नेगी करासी के नाम रहा। उन्होंने धार्मिक भजनों के साथ ही अनेक गढ़वाली गीतों से देर सांय तक समा बांधे रखा। दर्शकों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जमकर लुफ्त उठाया।पांच दिवसीय तल्लानागपुर मेले में दूर-दूर से लोग पहुंचने लगे हैं। आगामी पांच नवम्बर को पांच दिवसीय तल्ला नागपुर का समापन कवि सम्मेलन व पुरस्कार वितरण के साथ संपंन होगा। तीसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि मेले मिलन के त्यौहार होते हैं। ग्रामीणों में भाईचारा बना रहता है जबकि बड़ी संख्या में माता-बहनें मेले को देखने गांव पहुंचती है।