Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Apr 2022 6:30 pm IST


यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर उत्तरकाशी डीएम सख्त, बोले - "बर्दाश्त नहीं करूंगा लापरवाही"


उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के जिला प्रशासन ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है। डीएम मयूर दीक्षित ने यात्रा व्यवस्था से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक यात्रा रूटों पर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। डीएम ने बीआरओ से कहा कि दिन और रात सड़कों पर गड्ढे भरने का काम करें जो अधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुए, डीएम ने उन अधिकारियों का मार्च और अप्रैल के वेतन रोकने के आदेश दिए। कहा कि यात्रा व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। सोमवार को डीएम मयूर दीक्षित ने जिला सभागार में चारधाम यात्रा की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से यात्रा मार्गों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत, साफ-सफाई, पार्किंग, सड़क मरम्मत कार्य, एटीएम, पुलिस चौकी, दूरसंचार कनेक्टीविटी आदि विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बीआरओ के अधिकारियों निर्देशित करते हुए कहा कि यात्रा को देखते हुए सड़क पर गड्ढे भरान कार्य और सड़क पर पड़े मलबा हटाने का काम दिन के अलावा रात में भी करें।