Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Sep 2021 5:43 pm IST

राजनीति

उत्तराखंड में केजरीवाल के वादों की बौछार पर कांग्रेस और भाजपा का राग



सीएम केजरीवाल ने उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर जनता को 6 गारंटी दी है जिसमें हर घर रोजगार, तब तक हर महीने 5 हजार रुपये का भत्ता, नौकरियों में उत्तराखंडियों को 80% आरक्षण, 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरी, प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों के लिए जॉब पोर्टल, पलायन रोकने के लिए रोजगार एवं पलायन मंत्रालय का गठन शामिल हैं। इस पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनैतिक दल आम आदमी पार्टी का मखौल उड़ाते दिखे। एक ओर जहाँ भाजपा इसे स्टंट करार दे रही है। वहीँ दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में कोई आधार नहीं है। अब देखना ये है कि आम आदमी पार्टी द्वारा उठाये रोज़गार के मुद्दे पर सियासत कब शुरू होती है।