Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 May 2023 4:32 pm IST


बजरंग दल बैन विवाद को सीएम धामी ने बताया तुष्टिकरण की नीति, कांग्रेसियों ने पढ़ी हनुमान चालीसा


देशभर में बजरंग दल बैन विवाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. देशभर में बीजेपी के साथ ही बजरंग दल के जुड़े कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. बजरंग दल बैन विवाद मामले में अब सीएम धामी का बयान सामने आया है. सीएम धामी ने कहा कर्नाटक में जिस तरह से कांग्रेस ने बजरंगबली का बहिष्कार और विरोध करने की बात की, यह निश्चित रूप से उनकी तुष्टिकरण की नीति है. उन्होंने कहा अब वे केवल दिखावे के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में भाजपा की सरकारों के खिलाफ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस दौरान माहरा ने कहा कि भाजपा की सरकारें केवल जनता को गुमराह करने का काम कर रही हैं. देश और प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते हुए सत्ता हासिल करना चाहती हैं. उन्होंने बीते रोज बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस भवन घेराव पर भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.