Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Feb 2022 12:37 pm IST

ब्रेकिंग

DGP अशोक कुमार ने बताया यूक्रेन में फंसे हैं उत्तराखंड के 188 लोग


यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय छात्रों के सामने युद्धग्रस्त देश से सकुशल वापसी बड़ी चुनौती बनी हुई है. इसमें उत्तराखंड के कई छात्र-छात्राएं भी फंसे हुए हैं, जो वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगा रहे हैं. वहीं उत्तराखंड के 188 लोगों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना मिली है. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि विदेश मंत्रालय उन्हें सकुशल वापसी के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. साथ ही सरकार ने लोगों की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. यूक्रेन में भारत के 20 हजार से ज्यादा लोग फंसे हैं. इनमें छात्र और व्यवसासियों समेत वहां जॉब करने वाले लोग शामिल हैं. भारत सरकार ने भी यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को निकालने की कोशिशें तेज कर दी हैं. एयर इंडिया के विमान ने रोमानिया के लिए उड़ान भरी है. एअर इंडिया का एक विमान रूस के आक्रमण के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के वास्ते रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट पहुंचा. उड़ान संख्या एआई1943 ने तड़के करीब तीन बजकर 40 मिनट पर मुंबई हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।