Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 30 Jul 2022 12:53 pm IST


देहरादून में सरकारी जमीन पर कब्जा, राजस्व विभाग के दो अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


 उत्तराखंड के देहरादून में सरकारी और गैर सरकारी जमीन को कब्जाने का खेल जारी है. सूबे में भू-माफिया के बाद अब सरकारी अधिकारियों का भी नाम सामने आया है. ताजा मामला थाना राजपुर क्षेत्र के जाखन स्थित कोचर ऑफिसर कॉलोनी का है. जहां राजस्व विभाग के दो अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई है. फिलहाल, दोनों के खिलाफ विजिलेंस में मुकदमा दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, सरकारी भूमि पर संबंधित विभाग से सांठगांठ कर अवैध कब्जा करने के प्रकरण में तत्कालीन राजस्व विभाग, नगर निगम और MDDA में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी सतपाल कोचर और कृष्णा कोचर के खिलाफ विजिलेंस में मुकदमा दर्ज किया गया है. उत्तराखंड शासन के निर्देश पर दोनों ही सरकारी कर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मुकदमा किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही विजिलेंस टीम जांच पड़ताल में जुट गई है.