Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Jan 2022 1:23 pm IST

नेशनल

दिल्ली : खचाखच भरी मेट्रो में सफर कर रहे यात्री


कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली में आज रात 10 बजे से वीकेंड कर्फ्यू लग जाएगा जो सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. वीकेंड कर्फ्यू से पहले आजतक ने रियलिटी चेक किया है. इस दौरान सामने आया कि खचाखच भरी मेट्रो में लोग सफर करने को मजबूर हैं.मेट्रो में सफर करने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए हाल ही में डीडीएमए ने मेट्रो को 100 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ चलाने का फैसला लिया था. इस दौरान कुछ सख्ती बरतने के भी आदेश दिए गए थे. कहा गया था कि मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने और बिना मास्क के जाने पर पाबंदी होगी. रियलिटी चेक में डीडीएम के इन आदेशों का बिलकुल भी पालन नहीं देखा गया. मेट्रो में सीट पर तो यात्री थे ही, लेकिन कई यात्री खड़े होकर यात्रा करते देखे गए.राजीव चौक से बाराखंबा, कश्मीरी गेट, चांदनी चौक जाने वाले रूट पर सुबह और शाम अच्छी-खासी भीड़ मेट्रो के अंदर देखने को मिल रही है.