Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 19 Sep 2022 8:00 pm IST

नेशनल

अब ट्रेन में सफर करने के दौरान नहीं परेशान करेंगे मच्छर, रेलवे ने की ये तैयारी


बदलते मौसम को लेकर रेलवे ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। दरअसल, उत्तर भारत के कई राज्यों में डेंगू और चिकनगुनिया के खतराे को देखते हुए भारतीय रेल दिल्ली से एक मच्छर मार स्पेशल ट्रेन शुरू की है।

इस मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। छह सप्ताह में कुल 12 बार ये ट्रेन चलाई जाएगी, और मच्छर प्रजनन के मौसम में ये ट्रेन सप्ताह में दो बार कीटनाशकों का छिड़काव करेगी। 

इस कीटनाशक न केवल लार्वा को खत्म करेंगे, बल्कि मच्छरों को भी बेअसर करेंगे। इससे रेल पटरियों के किनारे झुग्गियां में बड़ी संख्या में रहने वाले लोगों को राहत मिलेगी। कई इलाकों में घरों से निकलने वाला गंदा पानी रेलवे ट्रैक के किनारे जमा हो जाता है। जिससे मच्छर पनपते हैं। इससे वह भी खत्म हो जाएंगे।