Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 Aug 2022 7:30 am IST


प्राइवेट-सरकारी उपक्रमों के कर्मचारियों को कब मिलेगा ईपीएफ खाते में जमा रकम पर ब्याज?


प्राइवेट कम्पनियों और सरकारी उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें दिवाली से पहले ईपीएफ खाते में जमा रकम का ब्याज मिल सकता है। इसे लेकर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से लगातार कवायद की जा रही है। कुमाऊं मंडल में दो लाख से ज्यादा ईपीएफ सदस्यों को फायदा होगा। लगभग 5 हजार से 10 हजार रुपये बतौर ब्याज उन्हें मिलेंगे।


दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन  द्वारा ईपीएफ सदस्य कर्मचारियों की जमा रकम पर हर साल ब्याज दिया जाता है। मार्च में समाप्त हुए पिछले वित्तीय वर्ष की रकम का अभी तक भुगतान नहीं किया गया था। ऐसे में कर्मचारियों को खाते में रकम आने का काफी इंतजार है। ईपीएफओ ने जमा रकम पर दिए जाने वाले ब्याज की दर में कटौती की है।