Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Sep 2021 11:46 am IST


गढ़वाल विवि में PG कोर्सेज में एडमिशन के लिए 30 सितंबर अंतिम तारीख


कोविड संक्रमण के कारण बीते दो साल से हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में एडमिशन के लिए कोई एंट्रेंस टेस्ट नहीं हुआ है।  इसके बदले विवि ने वैकल्पिक व्यवस्था की है जिसके तहत छात्रों को मेरिट के आधार पर यूजी पीजी कोर्सेज में एडमिशन दिये जा रहे हैं। इस साल पीजी कोर्सेज में एडमिशन के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 सिंतबर है। वहीं, यूजी कोर्सेज में एमडिशन के रजिस्ट्रेशन बंद हो गए हैं। आपको बता दें कि हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि ने इस साल अपने टिहरी, पौड़ी और श्रीनगर परिसर में छात्रों के एडमिशन के लिए विंडो खोल दी है जिसके पहले चरण में छात्रों को एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद विवि तीनों परिसरों में छात्रों के रजिस्ट्रेशन के लिए डाटा भेज देगा। वहीं, तीसरे और अंतिम चरण में तीनों परिसरों की चयन समिति इन रजिस्टर्ड छात्रों को मेरिट के आधार पर एडमिशन देगी.