Read in App


• Mon, 5 Jul 2021 8:58 am IST


जिले में सिमटने लगा कोरोना, रविवार को नहीं आया कोई मरीज


जिले में कोरोना अब सिमटने लगा है। रविवार को एक भी मरीज जिले में नहीं आया है। अब मात्र 15 मरीज जिले में रह गए हैं। इसमें एक कोविड अस्पताल तो 14 होम आईसोलेट हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 345 सेंपल भेजे गए हैं। अब तक 102557 सेंपल भेजे जा चुकें हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 6026 पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 5955 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। 15 संक्रमित मरीजों में से एक का ईलाज कोविड अस्पताल मे किया जा रहा है, जबकि 14 मरीज घर में आईसोलशन में हैं। अब तक कुल 56 व्यक्तियों की इस बीमारी से जिले में मौत हो चुकी है। रविवार को कोरोना के कोई केस नहीं आया। दो मरीज डिस्चार्ज किए गए।