Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 11 May 2022 5:38 pm IST


तम्बाकू मुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बनाई रणनीति


उत्तरकाशी: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग ने तंबाकू और धूम्रपान छोड़ने के इच्छुक लोगों की मदद के लिए ठोस रणनीति तैयार की है। ऐसे लोगों की विभाग न केवल काउंसलिंग कर रहा है, बल्कि निःशुल्क दवा भी दे रहा है।जिला अस्पताल उत्तरकाशी में तंबाकू व्यसन मुक्ति केन्द्र काउंसलर मिनाक्षी बुटोला ने बताया कि धम्रपान के सेवन से मानसिक रूप से परेशानियां झेल रहे लोगों की काउंसलिंग की जा रही है। इसके साथ ही गुटका व धूम्रपान की आदत से परेशान लोग, जो इसे छोड़ना चाहते हैं उनकी काउंसलिंग कर दवा दी जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि 15 दिन में दवा व काउंसलिंग से नशे से निजात पा सकते हैं। हालांकि लंबे समय से धूम्रपान व तंबाकू का सेवन कर रहे लोगों को थोड़ा समय लग सकता है। बुटोला का कहना है कि सप्ताह के प्रत्येक दिन सोमवार से शनिवार तक प्रातः 08 बजे से 02 बजे तक जिला चिकित्सालय के कक्ष संख्या 101 पर सभी मरीजों की काउंसलिंग की जा रही है।