Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 17 Aug 2021 8:50 am IST


ध्वजारोहण के दौरान टूटी रस्सी, नीचे गिरा झंडा


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बड़ी लापरवाही देखने को मिली। झंडारोहण के दौरान रस्सी टूटने से झंडा नीचे गिर गया। प्रशासन का कहना है कि संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांग गया है। नौ अगस्त को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों के साथ बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के दौरान भारतीय ध्वज संहिता के शत प्रतिशत पालन के निर्देश दिए थे। लेकिन, जिलाधिकारी कार्यालय में ही मानकों का पालन नहीं हुआ। रविवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत के रस्सी खींचते ही वह टूट गई और झंडा जमीन पर गिर गया। वहां मौजूद एक कर्मचारी ने तुरंत झंडे को उठा लिया और झंडे के साथ पोल पर चढ़ गया। बाद में सीढ़ी की सहायता से कर्मचारी ने झंडे को पोल पर बांधा। इस घटना से डीएम कार्यालय परिसर में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा। एडीएम उत्तरकाशी तीर्थ पाल सिंह ने बताया कि मामले में जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी।