Read in App


• Mon, 7 Oct 2024 4:53 pm IST


गार्डर पुल नहीं बनने पर सोराग के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


बागेश्वर । कपकोट तहसील सोराग गांव के लोगों ने पिंडर नदी पर गार्डर पुल नहीं बनने पर कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज ग्रामीणों ने विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यदायी संस्था तथा ठेकेदार पर अनुबंध की अवहेलना करने का आरोप लगाया। जिस कारण क्षेत्र की एह हजार की जनता प्रभावित हो गई है। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

सारोग के ग्रामीण ग्राम प्रधान गीता देवी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनके गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए 11 किमी सड़क स्वीकृत हुई। पीएमजीएसवाई ने सड़क को बनकार उसमें डामरीकरण भी कर दिया है। हालांकि अभी भी सड़क पर कई कमियां हैं। मोटर मार्ग के मध्य पिंडर नदी में 60 मीटर स्पान का गार्डर पुल बनना है। वैस्कोप को इसकी जिम्मेदारी दी गई। 4.57 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाला पुल इसी वर्ष मार्च में पूरा हो जाना था, लेकिन कार्यदायी संस्था की हीलाहवाली तथा ठेकेदार की मनमानी के चलते अभी तक पुल का निर्माण नहीं हो पाया है, जबकि 75 प्रतिशत का भुगतान हो चुका है। गत वर्ष नवंबर में ग्रामीणों बदियाकोट में आयोजित जनता दरवार में जा रहे अधिकारियेां का घेराव किया। उस वक्त कार्यदायी संस्था ने लिखित रूप में दिया था कि इसी वर्ष जनवरी में कार्य पूरा हो जाएगा, लेकिन नौ महीने बीत जाने के बाद भी पुल नहीं बन पाया है। पुल नहीं बनने से लोगों को सड़क का भी लाभ नहीं मिल रहा है। छह महीने पहले सड़क के अभाव में एक गर्भवती को 15 किमी डोली में रखकर जिला अस्पताल लाए। इस दौरान उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद भी न तो विभाग जागा और प्रशासन। उन्होंने जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।