Read in App


• Thu, 6 May 2021 8:33 am IST


अब मगरमच्छ, ऊदबिलाव और कछुओं पर लगेंगे 'टैग'


जलीय जीवों, विशेषकर मगरमच्छ, ऊदबिलाव व कछुओं के व्यवहार में कहीं कोई बदलाव तो नहीं आ रहा, इसे लेकर जल्द ही तस्वीर साफ होगी। वन महकमा इन तीनों जलीय जीवों पर सैटेलाइट मानीटर्ड टैग लगाने की तैयारी कर रहा है।

राज्य के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग के अनुसार प्रथम चरण में 60 टैग लगाए जाएंगे। इसके लिए अगले सप्ताह वनकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कोरोना के मद्देनजर परिस्थितियां थोड़ी सामान्य होने पर टैग लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।वन महकमा वर्तमान में बाघ, हाथी व गुलदारों पर रेडियो कालर लगाकर इनके व्यवहार में आए बदलाव का अध्ययन करने में जुटा है।

इस कड़ी में अब जलीय जीवों का भी अध्ययन कराने की कसरत की जा रही है। मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग ने बताया कि प्रथम चरण में मगरमच्छ, ऊदबिलाव व कछुओं के व्यवहार के अध्ययन के लिए सैटेलाइट मानीटर्ड टैग मंगाए गए हैं। इन्हें लगाने के सिलसिले में स्थल भी चिह्नित कर लिए गए हैं।