Read in App


• Thu, 3 Jun 2021 6:03 pm IST


अल्मोड़ा जिले के फ्रंटलाइन कोरोना योद्धाओं के तेवर और तीखे


अल्मोड़ा-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों में असंतोष लगातार बढ़ रहा है। अरसे से नियमितीकरण की मांग उठाए जाने के बावजूद सरकार व शासन की ओर से अब तक सकारात्मक संकेत न मिलने से आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों ने खुद को होम आइसोलेट करने की चेतावनी दोहराई है। यह नाराजगी इसलिए भी है कि फ्रंटलाइन कोरोना योद्धा होने के बावजूद संविदा कार्मिकों के लिए अभी तक स्पष्ट सेवा नियमावली लागू नहीं की जा सकी है।