Read in App

Rajesh Sharma
• Sat, 13 Nov 2021 8:26 pm IST


मूट कोर्ट प्रतियोगिता में छाई पूर्णानंद तिवारी कॉलेज की टीम


राज्य स्तरीय मूटकोर्ट प्रतियोगिता में छाई पूर्णानंद कॉलेज की टीम

हरिद्वार। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हाईकोर्ट नैनीताल परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय मूटकोर्ट प्रतियोगिता में ज्वालापुर स्थित पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज की छात्रा निधि मित्तल एवं छात्र कार्तिक चुटेला की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कालेज प्रशासन की और से छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की तथा दोनों टीमों का स्वागत किया। उच्च न्यायालय नैनीताल के परिसर में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण मूटकोर्ट वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज की एलएलबी की छात्रा निधि मित्तल एवं बीए एलएलबी के छात्र कार्तिक चुटेला की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज के प्रबंधक कमल शर्मा, निदेशक शिवम शर्मा एवं कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी शिक्षक शीतल चैहान, अदिति, दिव्यांश, रुहीना ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए निधि मित्तल एवं कार्तिक चुटेला की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और कालेज का नाम रोशन किया। प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए परिश्रम की निरंतरता बेहद जरूरी है। एकाग्रता व कड़ी मेहनत से किसी भी मुकाम को प्राप्त किया जा सकता है। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से छात्र छात्राओं का उत्साहवर्द्धन होता है तथा आत्मविश्वास बढ़ता है। जिससे अन्य छात्र छात्राओं को भी प्रेरणा मिलती है।