Read in App


• Sat, 20 Feb 2021 4:46 pm IST


किरायेदारों का सत्यापन ना कराने पर छह लाख से ज्यादा का चालान


देहरादून। किरायदारों का सत्यापन नहीं कराने पर ऋषिकेश पुलिस ने अपने छेत्र में अभियान चलाकर 63 मकान मालिकों का चालान काटा। ये अभियान ऋषिकेश के श्यामपुर चौकी क्षेत्र के गुमानी वाला, मनसा देवी, गुलाटी प्लॉट, गुर्जर प्लॉट में आज सुबह छह बजे से चलाया गया। इस अभियान के लिए चार टीमें गठित की गई थी। उन्होंने सभी से किरायदारों का समय से पुलिस सत्यापन की अपील की।