बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को स्पाइसजेट एयरलाइंस ने खास तरीके से ट्रिब्यूट दिया है. लॉकडाउन के दौरान में सोनू सूद के योगदान को देखते हुए स्पाइस जेट ने अपनी बोइंग 737 पर सोनू सूद की तस्वीर लगायी है.सोनू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, "मुझे याद है कि महामारी के दौरान, मैंने इस विमान के दृश्य देखे थे, जिनसे उन्होंने मुझे सम्मानित किया था और मैं वास्तव में इस सुंदर प्लेन में यात्रा करने के लिए उत्सुक था। आखिरकार, यह आज संभव हो ही गया."