द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। यहां मल्ली मिरई में वन पंचायत मल्ली मिरई का गठन किया गया। उपराजस्व निरीक्षक हेमंत सिंह नेगी, राजस्व अनुसेवक गोविंद कैड़ा, ग्राम प्रधान रेखा गोस्वामी, प्रताप गिरी आदि की उपस्थिति में सरपंच एवं कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें तारा देवी को सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया जबकि हेमा देवी, कमला देवी, मंजू देवी, पूरन सिंह, रोहित कुमार, चंदन सिंह, प्रताप गिरी, उमेश चंद्र पंच चुने गए।