रुद्रप्रयाग : दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में मयकोटी के ग्राम पंचायत प्रशासक अमित प्रदाली विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए हैं। जल शक्ति मंत्रालय की ओर से उन्हें आमंत्रण पत्र भी भेजा गया है। बता दें कि जनपद रुद्रप्रयाग के मयकोटी गांव में अमित प्रदाली प्रधान थे। पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद वर्तमान में सरकार द्वारा उन्हें प्रशासक के रूप में तैनात किया है। अमित प्रदाली गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि के रूप में दिल्ली पहुंचेंगे। अमित ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए विशेष कार्य किए हैं। जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर विकासखंड अगस्त्यमुनि के ग्राम पंचायत मयकोटी के प्रधान अमित प्रदाली ने गांव में पेयजल की समस्या को देखते हुए मयकोटी, बमोली, बरसिल गांव के लिए जल जीवन मिशन में योजना तैयार की है और वर्तमान समय में 127 परिवार इस योजना का लाभ ले रहे हैं। उनके बेहतर कार्य को देखते हुए जल शक्ति मंत्रालय की ओर से उन्हें दिल्ली आमंत्रित किया गया है।