Read in App


• Tue, 19 Jan 2021 9:45 am IST


लंबे समय से बंद पड़ी दून अस्पताल की ओपीडी हुई शुरू



कोरोना काल के दौरान लंबे समय से बंद पड़ी दून अस्पताल की ओपीडी आज से शुरू हो गई है। जिसकी जानकारी देते हुए अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉक्टर एन.एस. खत्री ने बताया कि कोरोना काल के दौरान 10 महीने से बंद पड़ी ओपीडी को मरीजो के लिए आज खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि ओपीडी के खुलने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही अस्पताल में अब एक बार से पंजीकरण हो सकेगा। वहीं दूसरी और मौजूद मरीज का कहना है कि कोरोना काल के दौरान ओपीडी के बंद होने काफी दिकक्तो का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते अब ओपीडी खुलने से काफी राहत मिलेगी।