कोरोना के घातक संक्रमण के बाद अब एक नए फ्लू के मामलों का उछाल पूरे देशभर में H3N2 इंफ्लुएंजा वायरस का संक्रमण देखने को मिल रहा है।
H3N2 इंफ्लुएंजा वायरस को लेकर अब एम्स के पूर्व निदेशक ने चेतावनी दी है। गुलेरिया ने बताया कि, ये वायरस बूंदों के जरिए फैलता है। मौजूदा समय में इसके संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसके लक्षण की बात करें तो बुखार, गले में खराश, शरीर में दर्द और नाक से पानी बहना है। यह एक प्रकार का इन्फ्लूएंजा वायरस है।
हालांकि, इसको लेकर चिंता करने की जरूरत है, क्योंकि इसके चलते अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा नहीं है। यह वायरल प्रत्येक साल कुछ बदलता है। लगातार खांसी या कभी-कभी बुखार की समस्या का बड़ा कारण इन्फ्लुएंजा-ए के सब-टाइप H3N2 की वजह से हो रही है। देश में यह समस्या पिछले दो-तीन महीनों से बनी हुई है।