Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 Sep 2024 11:10 am IST

अपराध

नाबालिग छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर की छेड़खानी, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज


चंपावत: प्रदेश में महिला अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं जो चिंता का विषय बनता जा रहा है. चंपावत जनपद के लोहाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को अज्ञात लोगों ने घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिग छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण और उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है.

छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर छेड़खानी: पूरे मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो, बीएनएस की धारा 123 और 74 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि बुधवार को उनकी नाबालिग बेटी सुबह स्कूल के लिए निकली थी.

अस्पताल में भर्ती है छात्रा: आरोप है कि इसी बीच रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर उसका अपहरण कर लिया. नाबालिग को सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ छेड़खानी की. छात्रा के स्कूल नहीं पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन ने जब परिजनों से संपर्क किया, तो वे सकते में आ गए. इसी दौरान नाबालिग छात्रा बदहवास हालत में घर पहुंची तो परिजनों के होश उड़ गए. नाबालिग की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. बताया जा रहा है कि घटना में तीन से चार लोग शामिल थे.

नशीले पदार्थ का सैंपल जांच को भेजा: थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, बीएनएस की धारा 123 और 74 के तहत मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि छात्रा को कोई नशीला पदार्थ सुंघाया गया है. उसका सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि किसी तरह का नशा सुंघाया गया और वो कौन लोग थे.