Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 2 Sep 2024 11:32 am IST


कुमाऊं महोत्सव में कुमाऊंनी झोड़ा-चांचरी में पहुंचे हरीश रावत, लोकगीतों पर जमकर थिरके


पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कई मौकों पर लोकगीतों पर थिरकते दिखाई दिए हैं. वहीं अल्मोड़ा में हरीश रावत ने कुमाऊं महोत्सव में कुमाऊंनी झोड़ा-चांचरी में जमकर डांस किया. इस मौके पर लोक गायक राजेन्द्र कला ने अनेक लोकगीत प्रस्तुत कर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का उत्तराखंड की संस्कृति से प्रेम किसी से छिपा नहीं है. इसलिए वो अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. हरीश रावत एक बार फिर से कुमाऊंनी झोड़ा-चांचरी में जमकर नृत्य किया. जिसका लोगों ने देर रात तक जमकर लुत्फ उठाया.अल्मोड़ा के सिमकनी मैदान में आयोजित कुमाऊं महोत्सव में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहें. इस दौरान महोत्सव के आयोजक श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अल्मोड़ा पूरे प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश मे भी अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है.