एसएसपी बरिंदरजीत सिंह की ओर से पुलिसकर्मियों को डायल-112 की कार्यप्रणाली का विस्तृत प्रशिक्षण और डिमांस्ट्रेशन दिया गया। साथ ही आईआईएम के सह प्राध्यापक प्रो. अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने सॉफ्ट स्किल पर व्याख्यान दिया। इसके अलावा आम जनता का जीवन बचाने के लिए एसडीआरएफ 31वीं वाहिनी की ओर से भी प्रशिक्षण दिया गया।जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के गांधी हॉल में रविवार को आयोजित प्रशिक्षण में एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने कार्मिकों को आम जनमानस से कैसे शालीनता से बात की जाए, इसकी जानकारी दी। उन्होंने चीता मोबाइल, हाईवे पेट्रोलिंग, सीटी पेट्रोेलिंग में ड्यूटीरत कार्मिकों को पीड़ित, असहाय, शिकायतकर्ता की समस्या, सूचना पर त्वरित व उचित कार्यवाही एवं शालीनता मापन का प्रयोग करने की सलाह दी।भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर के सह प्राध्यापक प्रो. अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने सॉफ्ट स्किल पर व्याख्यान देते हुए पुलिसकर्मियों के संस्तुत व्यवहार को रेखांकित किया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव व उनकी टीम ने सिलेंडर में आग व अन्य आग को बुझाने का तरीका बताया। इस प्रशिक्षण में सभी सीओ, थानाध्यक्षों एवं एसपी सिटी काशीपुर व रुद्रपुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के डायल -112, जिला नियंत्रण कक्ष, समस्त चीता मोबाइल, हाईवे पेट्रोलिंग, सीटी पेट्रोलिंग, ट्रैफिक पुलिस व फायर सर्विस के 382 पुलिस कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा एसपी क्राईम हरीश वर्मा, डीएसपी संचार आरडी मठपाल, सीओ यातायात आशीष भारद्वाज, सीओ पंतनगर अमित कुमार, सीएफओ वंश बहादुर यादव, प्रतिसार निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट, प्रभारी निरीक्षक पंतनगर आरएस डांगी, निरीक्षक संचार विजय अधिकारी व पीआरओ एसएसपी अनिल उपाध्याय मौजूद रहे।