Read in App


• Wed, 31 Jan 2024 1:00 pm IST


विद्युत विभाग की लाइन में फॉल्ट आने से लोगों का बड़ा नुकसान, घरों दुकानों में उपकरण फुंके


श्रीनगर: शहर के नर्सरी रोड के इर्द गिर्द रहने वाले लोगों के लिए बीता दिन खराब साबित हुआ. यहां सड़क के दोनों ओर के दुकान स्वामियों ने जैसे ही अपनी दुकानें खोलीं विद्युत विभाग की लाइन में फॉल्ट आ गया. इस कारण दुकान में रखे बिजली के उपकरण जल कर राख हो गए. लोगों के टीवी, फ्रिज, कम्प्यूटर, लैब में रखी कीमती मशीनें बिजली की लाइन में फॉल्ट आने के कारण खराब हो गए. स्थानीय लोगों ने इसे विद्युत विभाग की लापरवाही बताया. पीड़ितों ने उन्हें मुआवजा देने की मांग उठाई है. वहीं दूसरी तरफ विद्युत लाइन में आई इस खराबी को दूर करने के लिए विभाग ने अपने कर्मियों को भेजा. कुछ समय के बाद फॉल्ट को ठीक कर दिया गया.