अपनी फिटनेस और रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाली मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनके चाहने वालों की एक लंबी लिस्ट है। वहीं काफी लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं। उनके चलने के स्टाइल और बोल्ड ड्रेसिंग सेंस से लेकरअरबाज खान से उनके डिवोर्स औरअर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप तक को लेकर उन्हें ट्रोल किया जाता है। एक शो को प्रमोट करने के दौरान एक्ट्रेस ने बताया है कि वे इस ट्रोलिंग से कितना हताश हो जाती हैं, इसका उनके दिमाग पर कैसा असर होता है और इससे वो किस तरह इन सबसे डील करती हैं...
मलाइका ने हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू बताया कि अब तो वे ट्रोलिंग से इतना परेशान नहीं होती हैं लेकिन उनके आस-पास के लोग यानी उनके रिश्तेदार और दोस्त काफी हताश हो जाते हैं। हालांकि शुरू में वे भी ट्रोलिंग से बहुत परेशान हो जाती थीं क्योंकि यह सब उनके लिए बहुत नया था लेकिन अब उन्हें कोई परेशानी नहीं होती है।