Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Apr 2022 1:10 pm IST


पुलिस ने व्यापारियों को पढ़ाया नियमों का पाठ


 चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर चमोली कोतवाली के अंतर्गत नंदप्रयाग चौकी में व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। पुलिस ने सभी को यात्रा सीजन में नियमों के अनुसार व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन करने को कहा।नंदप्रयाग में आयोजित बैठक में होटल-ढाबा मालिकों, व्यापार संघ और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में पुलिस अधीक्षक कर्णप्रयाग धन सिंह तोमर ने सभी होटलों और ढाबों पर रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। कहा कि यात्रियों का विवरण रजिस्टर में दर्ज करें और उनकी आईडी की छाया प्रति अपने पास रखें। सभी होटलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। व्यापार संघ के पदाधिकारियों को अतिक्रमण न करने और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों व चालकों को निर्धारित पार्किंग में ही वाहनों को खड़ा करने की हिदायत दी।